हिमाचल प्रदेश के मनाली में हिमखंड में दबने से एक विदेशी पर्यटक की मौत हो गई है। घटना के कुछ देर बाद हेलिकॉप्टर की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया। उसे मिशन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत कोठी इलाके में हिमखंड में दबने से विदेशी पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को मनाली पहुंचा लिया है। मामले की जांच की जा रही है।जानकारी के अनुसार रूस का पर्यटक डेनियल बार्बर अपने एक साथी मक्सीम व अन्यों के साथ स्कीइंग करने के लिए कोठी की तरफ गया था।
स्थानीय स्कीयर भी साथ में थे। कोठी में स्कीइंग करते हुए अचानक हिमखंड गिर गया और वह उसमें दब गया। हालांकि, हिमखंड बहुत छोटा था, लेकिन मुंह के हिस्से में बर्फ गिर गई। आशंका है कि इस वजह से उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। घटना के कुछ देर बाद हेलिकॉप्टर की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया। उसे मिशन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। रूसी दूतावास को भी सूचना भेजी जा रही है। शव को आगामी करवाई के लिए शवगृह में रखा गया है।
A dedicated journalist committed to delivering accurate and impactful news.
Author Website
बड़सर में निजी गाड़ी पलटी, 5 लोग थे सवार – सभी सुरक्षित
हमीरपुर ज़िले के बड़सर क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। यह दुर्घटना मैहरे IPH दफ्तर के पास हुई, जहां एक निजी गाड़ी HP-20E-5269 अचानक पलट गई। गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे, जो नादौन से गारली की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी तेज… Continue reading बड़सर में निजी गाड़ी पलटी, 5 लोग थे सवार – सभी सुरक्षित

Himachal Pradesh News: कलियुगी बहू ने लोहे की चारपाई से सास का सिर पटका, फिर मुक्कों से पीटा, मौत; नजदीक के गांव का है मामला
सूरजपुर, हिमाचल प्रदेशदोस्तों, हिमाचल प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जो सुनकर हर किसी का दिल दहल जाएगा। माजरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सूरजपुर की बंगाला बस्ती में एक सास-बहू के झगड़े ने इतना भयानक रूप ले लिया कि सास की जान चली गई। मामला एक लोहे की चारपाई… Continue reading Himachal Pradesh News: कलियुगी बहू ने लोहे की चारपाई से सास का सिर पटका, फिर मुक्कों से पीटा, मौत; नजदीक के गांव का है मामला

दिल्ली के मक्कड़ अस्पताल में आग: क्या है पूरा मामला?
आज सुबह पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में स्थित मक्कड़ अस्पताल में अचानक आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। यह घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है, जब अस्पताल में मरीज और स्टाफ मौजूद थे। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं… Continue reading दिल्ली के मक्कड़ अस्पताल में आग: क्या है पूरा मामला?