Bol Chaal News Logo
मौसम

सोलंगनाला में लंबा जाम, मनाली में रेंगते रहे वाहन; नए साल पर मौसम कैसा रहेगा, जानें

By nkanish
AD
Sponsored Content

HIMACHAL WEATHER ON NEW YEAR 2025: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार शाम से सोलंगनाला और पलचान इलाके में लंबा जाम लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…


बर्फबारी के बाद बर्फ के बीच मस्ती पर्यटकों को भारी पड़ गई। शुक्रवार शाम से सोलंगनाला और पलचान इलाके में लंबा जाम लगा है। रात को 12 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर पुलिस ने लगभग दो हजार वाहन सुरक्षित मनाली पहुंचाए, लेकिन शनिवार को पर्यटक फॉर बाई फॉर वाहनों में सोलंगनाला को दौड़े। जिससे फिर जाम लग गया।

आज भी बारिश-बर्फबारी शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। निचले और मध्यम क्षेत्रों में अंधड़, बिजली गिरने और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट किया है। 29 को येलो और 30 को फिर शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है। 29 और 30 दिसंबर को मंडी और बिलासपुर में कोहरा पड़ेगा। एक जनवरी को मैदानी एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। उच्च पर्वतीय एक-दो क्षेत्रों में ही बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग 503 बाधित
मुबारिकपुर से रानीताल राष्ट्रीय राजमार्ग 503 पर एक आम का पेड़ के गिरने से बाधित हो गया है। करीब एक घंटे से राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई हैं। अभी तक मौके पर प्रशासन या एनएच के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। क्षेत्र में देर रात से जारी भारी बारिश के कारण आम का पेड़ सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास सड़क के बीचों बीच गिर गया। सड़क बाधित होने के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई हैं।

सोलन जिले में सड़क पर धुंध, विजिबिलिटी भी हुई जीरो
सोलन जिले के निचले क्षेत्रों में धुंध का असर देखने को मिल रहा है। हालत यह है कि सोलन से परवाणू तक सड़क पर अधिक धुंध है। इस कारण सड़क पर विजिबिलिटी भी जीरो है। वाहन चालकों को ऐसे में काफी दिक्कतें आ रही है। वहीं, वाहन चालक सुरक्षा को लेकर फॉग लाइट और इंडिगेटर का सहारा लेकर चल रहे है। दूसरी ओर, सुबह से ही जिलेभर में मौसम खराब है। ठंड काफी अधिक हो गई है। रुक-रुक कर बारिश का क्रम भी जारी है।

आवासीय आयुक्त पांगी ने ट्रक-माउंटेड स्नो ब्लोअर मशीन को दिखाई हरी झंडी
आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई ट्रक-माउंटेड स्नो ब्लोअर मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अत्याधुनिक मशीन पांगी घाटी में सर्दियों के दौरान भारी हिमपात के कारण अवरुद्ध सड़कों को तेजी से खोलने में सहायक होगी। आवासीय आयुक्त ने बताया कि अब तक सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जाता था, जिससे अधिक समय लगता था।

नई स्नो ब्लोअर मशीन की सहायता से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से होगा और घाटी की सड़कों को जल्द बहाल किया जा सकेगा। इस पहल से न केवल सड़कों की व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि लोगों की आवाजाही और आपातकालीन सेवाएं भी बेहतर तरीके से संचालित हो सकेंगी। यह मशीन घाटी की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में बर्फ हटाने का एक महत्वपूर्ण साधन साबित होगी और स्थानीय निवासियों को राहत प्रदान करेगी। इस दौरान तहसीलदार पांगी शांता कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रवि शर्मा, नायब तहसीलदार पांगी सीता राम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles
Himachal Pradesh Rain Disaster : 109 Killed, 226 Roads Blocked Due to Landslides

Himachal Pradesh Rain Disaster : 109 Killed, 226 Roads Blocked Due to Landslides

In Shimla: The State Disaster Management Authority (SDMA) confirmed that monsoon caused a total of 109 deaths between June 20 and July 16, 2025, in Himachal Pradesh. Of these, 64 people lost their lives in rain-related incidents, while 45 died in road accidents, underlining the extensive human toll of this year’s monsoon fury. According to… Continue reading Himachal Pradesh Rain Disaster : 109 Killed, 226 Roads Blocked Due to Landslides

मनाली-केलांग हाईवे पर धुंधी में हिमस्खलन से बाधित आवाजाही; जानें अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

मनाली-केलांग हाईवे पर धुंधी में हिमस्खलन से बाधित आवाजाही; जानें अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है।  मनाली-केलांग नेशनल हाईवे-3 के बीच धुंधी में गुरुवार सुबह हिमस्खलन हुआ है। हिमस्खलन के बाद मनाली-केलांग के बीच आवाजाही फिलहाल बाधित हो गई है।  हालांकि, घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। पहाड़ों… Continue reading मनाली-केलांग हाईवे पर धुंधी में हिमस्खलन से बाधित आवाजाही; जानें अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम

हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम

Himachal Mausam: हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी तक कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। 27 और 28 फरवरी को दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।  हिमाचल में मंगलवार से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने 26 से 28 फरवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में… Continue reading हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम