Bol Chaal News Logo
कुल्लूमौसम

मनाली-केलांग हाईवे पर धुंधी में हिमस्खलन से बाधित आवाजाही; जानें अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

By nkanish
मनाली-केलांग हाईवे पर धुंधी में हिमस्खलन से बाधित आवाजाही; जानें अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
AD
Sponsored Content

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। 

मनाली-केलांग नेशनल हाईवे-3 के बीच धुंधी में गुरुवार सुबह हिमस्खलन हुआ है। हिमस्खलन के बाद मनाली-केलांग के बीच आवाजाही फिलहाल बाधित हो गई है।  हालांकि, घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। पहाड़ों में गर्मी बढ़ते ही अब हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने पर्यटकों व यात्रियों से अपील की है कि सावधानीपूर्वक यात्रा करें। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन या जिला आपदा प्रबंधन को संपर्क करें। उधर, माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज लाहाैल-स्पीति, कांगड़ा, चंबा, किन्नाैर, कुल्लू, शिमला, मंडी, ऊना, बिलासपुर व हमीरपुर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का भी अलर्ट है। शिमला में भी हल्के बादल छाए हुए हैं। 28 मार्च से 2 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं। 

उधर, मनाली-लेह मार्ग स्थित बारालाचा और रोहतांग दर्रा समेत ऊंची चोटियों पर बुधवार को हल्की बर्फबारी हुई। लाहौल-स्पीति में लोकनिर्माण विभाग के अधीन 43 संपर्क सड़कें अवरुद्ध हैं। स्पीति उपमंडल में 9, उदयपुर उपमंडल में 14 और लाहौल मंडल में 20 सड़कें अवरुद्ध हैं। बाह्य सराज को जोड़ने वाला औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 बसों के लिए 43 दिन बाद बहाल हो गया। एनएच प्राधिकरण ने सड़क से बर्फ हटा दी है। बुधवार को बिलासपुर और ऊना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। 

Related Articles
फागली पर्व: हिमाचली संस्कृति का अनोखा रंग

फागली पर्व: हिमाचली संस्कृति का अनोखा रंग

हिमाचल प्रदेश न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां की पारंपरिक रीति-रिवाज और लोक-त्योहार भी इसे अनूठा बनाते हैं। उन्हीं में से एक फागली पर्व है, जिसे हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में भव्यता से मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा और किन्नौर जिलों में मनाया… Continue reading फागली पर्व: हिमाचली संस्कृति का अनोखा रंग

 कुल्लू से केलांग के बीच दौड़ी अतिरिक्त बस

 कुल्लू से केलांग के बीच दौड़ी अतिरिक्त बस

यात्रियों की कमी से पहले चल रही थी एक ही बस, घाटी के यात्रियों को मिलेगी सुविधा एचआरटीसी ने केलांग-उदयपुर रूट पर भी शुरू की एक और बस सेवाकेलांग-दारचा के बीच फिलहाल सप्ताह में तीन दिन चलेगी बस उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय क्षेत्र लाहौल में जनजीवन पटरी पर लौटते ही एचआरटीसी के केलांग डिपो ने कुल्लू… Continue reading  कुल्लू से केलांग के बीच दौड़ी अतिरिक्त बस

सरवरी खड्ड में कचरा बहाने पर नगर परिषद को 24 लाख जुर्माना

सरवरी खड्ड में कचरा बहाने पर नगर परिषद को 24 लाख जुर्माना

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की कार्रवाई, एक सप्ताह के भीतर करना होगा जुर्माने का भुगतान सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था जेसीबी लगाकर खड्ड में कूड़ा फेंकने का वीडियोप्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निदेशालय भेजा था मामला, नप ने कही थी कचरा न फेंकने की बात कुल्लू। उफनती सरवरी खड्ड में कचरा बहाने के मामले… Continue reading सरवरी खड्ड में कचरा बहाने पर नगर परिषद को 24 लाख जुर्माना