Bol Chaal News Logo
बड़सरबोल चाल न्यूज़हमीरपुर

सचिव कुलदीप शर्मा ने पैनल वकीलों को दी नालसा के पोर्टल और एलएसएमएस की जानकारी

By Sonam Sharma
सचिव कुलदीप शर्मा ने पैनल वकीलों को दी नालसा के पोर्टल और एलएसएमएस की जानकारी

हमीरपुर 23 अगस्त। आम लोगों को न्याय सुलभ बनाने और पात्र एवं जरुरतमंद लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) की मुफ्त कानूनी सहायता योजना से लाभान्वित करने हेतु जिला हमीरपुर में नियुक्त पैनल वकीलों, रिटेनर वकीलोें और पैरा लीगल वॉलंटियरों के लिए शनिवार को यहां जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने पैनल वकीलों, रिटेनर वकीलों और पैरा लीगल वॉलंटियरों को नालसा के वेब पोर्टल और लीगल सर्विसेज मैनेजमेंट सिस्टम (एलएसएमएस) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नालसा की मुफ्त कानूनी सहायता योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, सटीक रिपोर्टिंग एवं निगरानी सुनिश्चित करने के लिए नालसा ने अपना वेब पोर्टल आरंभ किया है और इसे एलएसएमस प्रणाली से जोड़ा गया है।

इससे पैनल वकीलों, रिटेनर वकीलोें और पैरा लीगल वॉलंटियरों सहित सभी हितधारकों को केसों की डाटा एंट्री, इनकी रिपोर्टिंग एवं ट्रैकिंग और मुफ्त कानूनी सहायता योजना के लाभार्थियों का रिकॉर्ड रखने में काफी सुविधा होगी तथा इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। कुलदीप शर्मा ने सभी पैनल वकीलों, रिटेनर वकीलोें और पैरा लीगल वॉलंटियरों से इस प्रणाली को गहनता के साथ समझने और इसका उपयोग करने की अपील भी की।

A dedicated journalist committed to delivering accurate and impactful news.

Author Website
Related Articles
बड़सर उपमंडल की भकरेड़ी पंचायत में शिवा प्रोजेक्ट के तहत 225 कनाल भूमि पर किया जा रहा फलदार पौधों का रोपण

बड़सर उपमंडल की भकरेड़ी पंचायत में शिवा प्रोजेक्ट के तहत 225 कनाल भूमि पर किया जा रहा फलदार पौधों का रोपण

आपको बता दें की भकरेड़ी पंचायत के झटूंडा गाँव में शिवा प्रोजेक्ट के तहत मौसमी के फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है, इस प्रोजेक्ट में कुल 8 करोड़ रूपये की लागत आने वाली है, वहीं पौधों की बात करें तो कुल 8000 पौधे रोपित किये जायेंगे, प्रोजेक्ट की नींव 2020 में रखी गयी… Continue reading बड़सर उपमंडल की भकरेड़ी पंचायत में शिवा प्रोजेक्ट के तहत 225 कनाल भूमि पर किया जा रहा फलदार पौधों का रोपण

GDC Barsar बरौली मार्ग पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले प्रवासी मजदूर के खिलाफ ABVP का कड़ा रुख, पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

GDC Barsar बरौली मार्ग पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले प्रवासी मजदूर के खिलाफ ABVP का कड़ा रुख, पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

बड़सर, 16 अगस्त। राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं के साथ बरौली जंगल मार्ग पर लगातार अश्लील हरकतें करने और नग्न अवस्था में आकर भय उत्पन्न करने की शर्मनाक घटना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के संज्ञान में आई। बताया जा रहा है कि एक प्रवासी मजदूर पिछले कई दिनों से बड़सर-बरौली के शॉर्टकट मार्ग पर खड़ा… Continue reading GDC Barsar बरौली मार्ग पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले प्रवासी मजदूर के खिलाफ ABVP का कड़ा रुख, पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

बड़सर बस स्टैंड: 14 वर्षों की देरी और अधूरे सपनों की कहानी

बड़सर बस स्टैंड: 14 वर्षों की देरी और अधूरे सपनों की कहानी

बड़सर उपमंडल में बस स्टैंड का निर्माण एक ऐसा मुद्दा है जो पिछले डेढ़ दशक से स्थानीय निवासियों के लिए निराशा का कारण बना हुआ है। मुख्य समस्या यह है कि राजनीतिक वादे, नौकरशाही की देरी, भूमि हस्तांतरण की समस्याएं, और स्थानीय हितों के टकराव के कारण यह परियोजना लगातार स्थगित होती रही है। तीन… Continue reading बड़सर बस स्टैंड: 14 वर्षों की देरी और अधूरे सपनों की कहानी