Bol Chaal News Logo
कांगड़ा

बीड़ में शुरू होंगी पैराग्लाइडिंग की उड़ानें

By nkanish
AD
Sponsored Content

बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार को एक भी उड़ान नहीं भरी जा सकी। बाद में एसडीएम देवी चंद ठाकुर के कार्यालय में हुई पायलटों की बैठक में सहमति बनने पर शुक्रवार से पहले की भांति उड़ानें शुरू करने का फैसला हुआ।

गौरतलब है कि बुधवार को पायलटों ने लैंडिंग साइट पर बैठक कर वीरवार से एक सप्ताह के लिए उड़ानें बंद करने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के पीछे पायलटों का तर्क था कि कुछ पैराग्लाइडर पायलट पर्यटकों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर उड़ानों को अंजाम दे रहे हैं और चौगान से बिलिंग तक पर्यटकों को ले जाने के लिए वाहन तेजी से दौड़ाए जा रहे हैं। इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है और बीड़ बिलिंग साइट की बदनामी हो रही है।

इसके लिए पायलटों ने यूनियन के बैनर तले उड़ानें भरने की बात कही थी। दूसरी तरफ नियमों के तहत कोई भी पायलट बिना बांड और इंश्योरेंस के उड़ान नहीं भर सकता है और ऐसे में पायलटों को पैराग्लाइडिंग की एसोसिएशन के तहत ही उड़ान भरने की अनुमति होती है। वर्तमान में बीड़ में आठ के करीब एसोसिएशन काम कर रही हैं और 300 से अधिक पायलट इन एसोसिएशन के बांड के तहत ही उड़ानों को अंजाम देते हैं।
एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि सर्दियों में पायलट दिन में दो और गर्मियों में चार उड़ानें ही भर सकेंगे और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की कमेटी का गठन किया जाएगा । यह कमेटी सुरक्षा प्रबंधों पर नजर रखेगी।

अलग यूनियन के पक्ष में थे कुछ पायलट
कुछ पायलट सुरक्षा की आड़ में अपनी यूनियन बनाकर एसोसिएशन से किनारा करने के पक्ष में थे, लेकिन पायलटों के एकजुट न होने और एयरो स्पोर्ट्स और पर्यटन विभाग के नियमों के कारण अपने निर्णय को अमलीजामा नहीं पहना सके।

Related Articles
IPL 2025 Tickets: धर्मशाला में IPL मैच के लिए सिर्फ ₹1200 में सबसे सस्ता टिकट, Online Booking शुरू होते ही स्टैंड हुए सोल्ड आउट!

IPL 2025 Tickets: धर्मशाला में IPL मैच के लिए सिर्फ ₹1200 में सबसे सस्ता टिकट, Online Booking शुरू होते ही स्टैंड हुए सोल्ड आउट!

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: अगर आप भी IPL 2025 का लाइव एक्शन धर्मशाला स्टेडियम में देखने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Punjab Kings vs Lucknow Super Giants के बीच 4 मई को होने वाले मुकाबले के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है — और इस बार Cheapest IPL… Continue reading IPL 2025 Tickets: धर्मशाला में IPL मैच के लिए सिर्फ ₹1200 में सबसे सस्ता टिकट, Online Booking शुरू होते ही स्टैंड हुए सोल्ड आउट!

यह मेरी जमीन है, मेरा हक दो!”: मंगरोट में राजनकांत ने NH पर पत्थर-झाड़ियां रखकर जताया विरोध

यह मेरी जमीन है, मेरा हक दो!”: मंगरोट में राजनकांत ने NH पर पत्थर-झाड़ियां रखकर जताया विरोध

शिमला—धर्मशाला नेशनल हाईवे पर मंगरोट में गुरुवार को तनाव का माहौल रहा। स्थानीय निवासी राजनकांत शर्मा ने अपनी 13 बिस्वा जमीन का मालिकाना हक पाने के लिए हाईवे पर पत्थर और झाड़ियां रखकर यातायात को एकतरफा कर दिया। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजनकांत का कहना है कि उनकी जमीन… Continue reading यह मेरी जमीन है, मेरा हक दो!”: मंगरोट में राजनकांत ने NH पर पत्थर-झाड़ियां रखकर जताया विरोध

कांगड़ा में महिला से ऑनलाइन निवेश के नाम पर 2.59 करोड़ की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

कांगड़ा में महिला से ऑनलाइन निवेश के नाम पर 2.59 करोड़ की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में साइबर अपराध का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला को ऑनलाइन निवेश के झांसे में लेकर करीब ₹2.59 करोड़ की ठगी कर ली गई। यह घटना प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन धोखाधड़ी में से एक मानी जा रही है। पीड़िता से सोशल… Continue reading कांगड़ा में महिला से ऑनलाइन निवेश के नाम पर 2.59 करोड़ की ठगी, पुलिस जांच में जुटी