Bol Chaal News Logo
बड़सरबोल चाल न्यूज़हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के मैहरे बाजार में पिछले काफी समय से अतिक्रमण की समस्या !

By Sonam Sharma

उपमंडल बड़सर के मैहरे बाजार में पिछले काफी समय से अतिक्रमण की समस्या गहरा गयी है! नेशनल हाईवे के किनारे मैहरे बाजार में दोपहिया वाहन आपको खड़े नजर आजायेंगे, कई दुकानदार अपनी दुकान के बाहर सामान लगा देते हैँ,जिस वजह से बस स्टॉप मैहरे से लेकर गारली चौक तक पैदल चलने वालों को भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है! कई बार इस बाजार में दुर्घटनाएं हो चुकी हैँ! अब शादियों के दिन नजदीक हैँ और बाजार में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है! और ऐसे में ये महत्वपूर्ण हो जाता है की अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाये, ताकि पैदल चलने वालों के लिये सुविधा हो सके!
इसके आलावा बाजार में दुकानों के लिये सामान लोडिंग और अनलोडिंग के लिये कोई समय निर्धारित नहीं है, ऐसे में दुकान के आगे अनलोडिंग करने वाले वाहन भी अक्सर बाजार में जाम की स्थिति उत्तपन्न कर देते हैँ, साथ ही बस स्टॉप के लिये जो जगह निर्धारित की गयी है, उसपर बस न ख़डी कर बस चालक बाजार में मन मर्जी के हिसाब से बसे ख़डी कर देते हैँ, जिस कारण पैदल चलने वाले राहगीरों के अधिकारों की लगातार हत्या की जा रही है, और बूढ़े, बच्चे या जवान जो भी हों उन्हें मज़बूरन सड़क पर ही चलना पड़ता है! हालांकि बीच बीच में प्रशासन इसपर कुछ कार्रवाई करता है, लेकिन इसका कोई जमीनी असर देखने को नहीं मिलता है! पिछले माह बाजार में नालियों को औऱ सड़क को पक्का कर बाजार को थोड़ा और खुला करने की कोशिश की गयी, लेकिन उसका भी कोई फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है! उस पूरी जगह पर दोपहिया वाहन पूरा दिन खड़े रहते हैँ, और लोगों को मज़बूरन मुख्य सड़क पर चलना पड़ता है, वहीं त्यौहार नजदीक आते ही लगातार वाहन और लोगों के आने का सिलसिला बढ़ जाता है, और ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना लगातार बनी रहती है!


इस विषय में ज़ब हमने उपमंडलाधिकारी डॉ. रोहित शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया की समय समय पर प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में कदम उठाए जाते हैँ, और कई बार कार्रवाई भी की गयी है! पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर समय समय पर इस संदर्भ में कार्रवाई अमल में लायी जाती है, और आगे भी अगर कोई ठोस कदम लेना पड़े तो प्रशासन पीछे नहीं हटेगा! वहीं त्यौहारों के मदयनजर पुलिस बंदोबस्त भी चौक्स किया गया है, ताकि जाम जैसी स्थिति से सख्ती से निपटा जाए!

A dedicated journalist committed to delivering accurate and impactful news.

Author Website
Related Articles
सचिव कुलदीप शर्मा ने पैनल वकीलों को दी नालसा के पोर्टल और एलएसएमएस की जानकारी

सचिव कुलदीप शर्मा ने पैनल वकीलों को दी नालसा के पोर्टल और एलएसएमएस की जानकारी

हमीरपुर 23 अगस्त। आम लोगों को न्याय सुलभ बनाने और पात्र एवं जरुरतमंद लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) की मुफ्त कानूनी सहायता योजना से लाभान्वित करने हेतु जिला हमीरपुर में नियुक्त पैनल वकीलों, रिटेनर वकीलोें और पैरा लीगल वॉलंटियरों के लिए शनिवार को यहां जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में एक… Continue reading सचिव कुलदीप शर्मा ने पैनल वकीलों को दी नालसा के पोर्टल और एलएसएमएस की जानकारी

बड़सर उपमंडल की भकरेड़ी पंचायत में शिवा प्रोजेक्ट के तहत 225 कनाल भूमि पर किया जा रहा फलदार पौधों का रोपण

बड़सर उपमंडल की भकरेड़ी पंचायत में शिवा प्रोजेक्ट के तहत 225 कनाल भूमि पर किया जा रहा फलदार पौधों का रोपण

आपको बता दें की भकरेड़ी पंचायत के झटूंडा गाँव में शिवा प्रोजेक्ट के तहत मौसमी के फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है, इस प्रोजेक्ट में कुल 8 करोड़ रूपये की लागत आने वाली है, वहीं पौधों की बात करें तो कुल 8000 पौधे रोपित किये जायेंगे, प्रोजेक्ट की नींव 2020 में रखी गयी… Continue reading बड़सर उपमंडल की भकरेड़ी पंचायत में शिवा प्रोजेक्ट के तहत 225 कनाल भूमि पर किया जा रहा फलदार पौधों का रोपण

GDC Barsar बरौली मार्ग पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले प्रवासी मजदूर के खिलाफ ABVP का कड़ा रुख, पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

GDC Barsar बरौली मार्ग पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले प्रवासी मजदूर के खिलाफ ABVP का कड़ा रुख, पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

बड़सर, 16 अगस्त। राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं के साथ बरौली जंगल मार्ग पर लगातार अश्लील हरकतें करने और नग्न अवस्था में आकर भय उत्पन्न करने की शर्मनाक घटना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के संज्ञान में आई। बताया जा रहा है कि एक प्रवासी मजदूर पिछले कई दिनों से बड़सर-बरौली के शॉर्टकट मार्ग पर खड़ा… Continue reading GDC Barsar बरौली मार्ग पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले प्रवासी मजदूर के खिलाफ ABVP का कड़ा रुख, पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत